Dhanbad News: धनबाद स्टेशन से 12.1 किलोग्राम गांजा के साथ दो गिरफ्तार

Dhanbad News: गिरफ्तार दोनों युवक बिहार के रोहतास के रहने वाले

By OM PRAKASH RAWANI | July 20, 2025 1:18 AM
an image

Dhanbad News: आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त टीम ने धनबाद स्टेशन से 12.1 किलोग्राम गांजा के साथ दो युवकाें को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मंटू कुमार व टुनटुन कुमार करगहर, रोहतास (बिहार) के रहने वाले हैं. उनलोगों के पास सात पैकेट में 12.1 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब एक लाख 81 हजार 500 रुपये है. गांजा को सासाराम ले जाना था. यह जानकारी आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एसके मिश्रा और रेल डीएसपी जय गोविंद प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. मौके पर आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर अजय प्रकाश व जीआरपी के इंस्पेक्टर पंकज कुमार दास मौजूद थे. उन्होंने बताया कि चार लोगों में से दो को धनबाद में तथा, एक को कोडरमा में पांच किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया है. एक फरार है. उसकी तलाश चल रही है. वरीय कमांडेंट अनुराग मीणा के निर्देश पर आरपीएफ, सीआइबी व जीआरपी की संयुक्त टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन के हावड़ा छोर के पास दोनों को गिरफ्तार किया.

कोडरमा में पांच किलो गांव के साथ एक पकड़ाया

पकड़ाये मंटू व टुनटुन ने बताया कि नसरीगंज रोहतास (बिहार) निवासी देवराज चौहान, करगहर रोहतास (बिहार) निवासी संजीत कुमार भी साथ में धनबाद स्टेशन आये थे. देवराज चौहान एवं संजीत कुमार अपने साथ दो बैग में गांजा लेकर गाड़ी संख्या 12323 बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पकड़कर सासाराम निकल गये. दूसरी ट्रेन से वेलोग भी जाने वाले थे. सासाराम पहुंच कर देवराज चौहान को गांजा सौंप देना था. इसके बदले में तय राशि मिल जाती. इस सूचना के बाद जीआरपी कोडरमा को मामले की जानकारी दी गयी. कोडरमा में देवराज को पकड़ा गया है उसके पास से पांच किलोग्राम गांजा मिला है, जबकि संजीत कुमार की तलाश की जा रही है.

ये थे टीम में :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version