Dhanbad News : धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के इसीएल खुदिया कोलियरी एवं निरसा मस्जिद के पास से दो बाइक शुक्रवार को चोरी हो गयी. खुदिया कोलियरी से इसीएलकर्मी उत्तम सिंह की बाइक चोरी हुई है. उसने बताया कि बाइक स्टैंड में खड़ी कर खदान के अंदर काम करने गये थे. ड्यूटी कर वापस पहुंचे तो बाइक गायब थी. वहीं निरसा मस्जिद के बाहर खड़ी एक बाइक जेएच 09 एएस 3711 चोरी हो गयी. बाइक मालिक नमाज पढ़ने गये थे. घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इधर, चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कापासारा मुहल्ला में मोमिता रक्षित के घर के बाहर चुरायी गयी स्कूटी पुलिस ने मैथन ओपी क्षेत्र के मेन गेट से गुरुवार की रात बरामद कर ली है. सोमवार को मोमिता की स्कूटी चोरी हो गयी थी. इस संबंध में उसने चिरकुंडा थाना में शिकायत की थी. गुरुवार की रात मैथन पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मेन गेट के पास स्कूटी को लावारिस हालत में पाया. स्कूटी का नंबर प्लेट हटा दिया गया था. पुलिस स्कूटी जब्त कर ओपी ले गयी. जांच में पता चला कि उक्त स्कूटी चिरकुंडा से चोरी हुई थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें