बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में लंबे इंतजार के बाद चयनित नीड बेस्ड शिक्षकों की सूची जारी कर दी गयी है. विवि द्वारा 25 विषयों के 111 नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. हालांकि विज्ञापन 25 विषयों के 125 शिक्षकों के लिए निकाला गया था. सभी चयनित शिक्षकों को विवि पीजी विभाग के साथ विवि के अधीन 13 अंगीभूत कॉलेजों में नियुक्ति दी गयी है.
सबसे अधिक 15 शिक्षक मिले विवि पीजी विभाग को :
चास कॉलेज और नये कॉलेजों को सबसे अधिक शिक्षक :
विवि के पुराने अंगीभूत कॉलेजों में सबसे अधिक चास कॉलेज, चास को 10 शिक्षक मिले हैं. चास कॉलेज को गणित में एक, केमिस्ट्री में एक, फिजिक्स में एक, कॉमर्स में दो, भूगोल में एक, हिंदी में दो और इंग्लिश में दो शिक्षक मिले हैं. जबकि नये अंगीभूत कॉलेजों में डिग्री कॉलेज गोमिया को 10 शिक्षक मिले हैं. यहां गणित में एक, केमिस्ट्री एक, कॉमर्स में दो, खोरठा में एक, भूगोल में एक, पॉलिटिकल साइंस में एक, इतिहास में एक, हिंदी में एक और इंग्लिश में एक शिक्षक मिले हैं.
डिग्री कॉलेज झरिया व टुंडी को मिले नौ-नौ शिक्षक :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है