Dhanbad News : क्रांति क्लब देवियाना ने शहीद गुरदास चटर्जी मेमोरियल दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट की शनिवार को शुरुआत की. टूर्नामेंट की शुरुआत वरिष्ठ नेता सुभाष बाउरी सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की. झारखंड एवं प बंगाल की कुल 16 टीम इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है. यह टूर्नामेंट 15 साल से आयोजित होता आ रहा है. विजेता टीम को नगद 18 हजार एवं ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 13 हजार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा. इस दौरान सुभाष बाउरी ने कहा कि गुरदास चटर्जी का इस गांव से आत्मीय संबंध था. वर्ष में दो बार ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. संचालन पूर्व मुखिया पिंटू बाउरी ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें