Dhanbad News : राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर में शनिवार की रात लगभग नौ बजे हुए सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गयी, वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा जीटी रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास की सर्विस लेन में हुआ. युवकों की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. मृतकों में राजगंज के बरवाडीह निवासी चंचल कुमार महतो का पुत्र दीपक कुमार महतो (19) व वहीं के बिहारी महतो का पुत्र आकाश महतो (19) शामिल था. जलेश्वर महतो के पुत्र सुमित कुमार महतो (18) की स्थिति गंभीर है. उसे धनबाद के जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दीपक, आकाश और सुमित कैटरर के यहां कैटरिंग व डेकोरेशन का काम करते थे. ये लोग शनिवार की रात बरवाअड्डा के भेलाटांड़ में काम कर एक ही बाइक से अपने घर लौट रहे थे. गोल्डेन पंप के पास सर्विस लेन में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार धक्का मार दिया.
संबंधित खबर
और खबरें