Dhanbad News : सुपर माइंस की श्रेणी में शामिल हुई बीसीसीएल की दो खदानें

Dhanbad News : कोल इंडिया के उत्पादन में 73% योगदान देने वाली ‘सुपर 35’ माइंस की सूची जारी

By MANOJ KUMAR | June 29, 2025 1:15 AM
feature

Dhanbad News : कोल इंडिया ने अपनी 35 प्रमुख कोल माइंस की सूची जारी की है. जिन्हें ‘सुपर माइंस’ की श्रेणी में शामिल किया गया है. इन खदानों का कोल इंडिया के कुल उत्पादन में 73 फीसदी योगदान है. यह पहल उत्पादकता बढ़ाने और संचालन को अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गयी है. इन ‘सुपर 35’ कोल माइंस में सबसे अधिक 13 खदानें महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की हैं, जबकि उत्पादन के लिहाज से शीर्ष तीन खदानें साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसइसीएल) की है. वहीं झारखंड से जुड़ी तीन कोल कंपनियों की बात करें, तो बीसीसीएल, सीसीएल व इसीएल की आठ माइंस को ‘सुपर 35’ कोल माइंस में जगह मिली है. इसमें सर्वाधिक सीसीएल की चार, बीसीसीएल व इसीएल की दो-दो खदानों का चयन ‘सुपर माइंस’ की श्रेणी में चयन किया गया है. इन खदानों का चयन उत्पादन क्षमता, संचालन की कुशलता और रणनीतिक महत्व के आधार पर किया गया है. यह सूची नीति निर्माताओं को खदानों के संचालन, निवेश, और प्रबंधन को प्राथमिकता देने में मदद करेगी.

सीसीएल, बीसीसीएल व इसीएल की इन खदानों को मिली जगह :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version