Dhanbad News: लोयाबाद एटीएम में साइबर अपराधियों के शिकार हुए दो लोग, प्रबंधन ने किया बंद

Dhanbad News: लोयाबाद एटीएम में साइबर अपराधियों के शिकार हुए दो लोग, प्रबंधन ने किया बंद

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 28, 2025 11:39 PM
an image

Dhanbad News: मदनाडीह स्थित एसबीआइ एटीएम में सोमवार को साइबर अपराधियों ने एटीएम में लोहे की पट्टी और काला टेप चिपका कर एक बीसीसीएलकर्मी और एक आउटसोर्सिंग कर्मी से पांच-पांच हजार रुपये निकाल लिये. एक व्यक्ति के करीब बीस हजार रुपये लिंक फेल हो जाने के कारण पैसा बच गया. लगातार घटना से आजिज होकर बैंक प्रबंधक ने फिलहाल उक्त एटीएम में ताला लगा दिया. बताया जाता है कि कनकनी चार नंबर के देवानंद चौहान ने एटीएम से पांच हजार रुपये की निकासी करने के सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली. एटीएम से पैसा नहीं निकला, लेकिन मोबाइल में बैंक खाते से पांच हजार रुपये की निकासी का मैसेज आ गया. उसे लगा कि वह ठगी का शिकार हो गया है. इसी तरह की घटना संजय पासवान नामक बीसीसीएलकर्मी के साथ भी घटी. उसने भी पांच हजार की निकासी की प्रक्रियाएं पूरी की, लेकिन पैसा निकलने से पहले मैसेज आ गया. दोनों भुक्तभोगियों ने इस संबंध में लोयाबाद थाना बैंक प्रबंधक से शिकायत की. इस संबंध में एसबीआइ लोयाबाद शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार का कहना अभियंता को खबर दी गयी है. इस एटीएम में गार्ड नहीं रहता है. इसे बंद कर देना चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version