Dhanbad News: धनंजय हत्याकांड दो को उम्र कैद की सजा
झरिया निवासी धनंजय यादव की दो वर्ष पूर्व की गयी हत्या के मामले में बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार की अदालत ने सजा की बिंदु पर फैसला सुनाया.
By ASHOK KUMAR | May 15, 2025 2:36 AM
धनबाद.
झरिया निवासी धनंजय यादव की दो वर्ष पूर्व की गयी हत्या के मामले में बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार की अदालत ने सजा की बिंदु पर फैसला सुनाया. अदालत ने मामले के नामजद आरोपी झरिया गुलगुलिया पट्टी निवासी कैलाश धिक्कार एवं ज्ञान कुमार वर्मा उर्फ विक्की वर्मा को उम्रकैद एवं दस हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. अदालत ने छह मई 2025 को दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया था. अभियोजन का संचालन अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र कुमार राय ने किया.
चाकू-भुजाली से किये थे 40 वार, गोली भी मारी
डोमन महतो पर हमला मामले में सांसद समेत अन्य का बयान दर्ज
डोमन महतो पर जानलेवा हमला के मामले की सुनवाई बुधवार को एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में हुई. अदालत में धनबाद के सांसद ढुलू महतो, अजय गोराई, बूढ़ा राय, कृष्णा रविदास, बिटू सिंह हाजिर थे. बचाव पक्ष से वरीय अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी, नीरज बिशियार ने पैरवी की. अदालत ने सांसद ढुलू महतो समेत अन्य आरोपियों का सफाई बयान दर्ज किया. इसमें ढुलू महतो समेत अन्य आरोपियों ने कहा कि वह निर्दोष हैं उन्हें झूठा केस में फंसाया गया है. अदालत ने बचाव पक्ष को बहस का निर्देश देते हुए अगली तारीख नौ जून 2025 निर्धारित कर दी है.
शिक्षिका से छेड़खानी के आरोपी चालक को नहीं मिली अग्रिम जमानत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .