Dhanbad News: मिलावटी खाेआ व मिठाई में गड़बड़ी पर दो दुकानों पर जुर्माना
खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी और मानकों के विपरीत मिठाई बेचने के मामले में दो प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है.
By ASHOK KUMAR | July 22, 2025 2:10 AM
धनबाद.
खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी और मानकों के विपरीत मिठाई बेचने के मामले में दो प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है. विभाग ने कावेरी रेस्टोरेंट से लिये खाेआ के सैंपल में मिलावट मिलने से 70 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. वहीं, बसंत स्वीट्स की काजू बर्फी में अत्यधिक मात्रा में ग्लूकोज मिलने पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया है.
वर्ष 2022 में निरीक्षण के दौरान लिये गये थे सैंपल
दोनों दुकानों से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने वर्ष 2022 में निरीक्षण के दौरान सैंपल लिये थे. जांच रिपोर्ट मिलने पर अब विभाग ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजा कुमार ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वे खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता के साथ समझौता न करें. वहीं ग्राहकों को भी सलाह दी गयी है कि वे मिठाइयों की खरीदारी करते समय सतर्क रहें. किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना विभाग को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .