Dhanbad News: यूजी ओल्ड कोर्स के सेमेस्टर तीन की परीक्षा 23 से

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को यूजी ओल्ड कोर्स के सेमेस्टर तीन की परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है. यह परीक्षा 23 जून से शुरू होगी.

By ASHOK KUMAR | June 21, 2025 12:51 AM
an image

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को यूजी ओल्ड कोर्स के सेमेस्टर तीन की परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है. यह परीक्षा 23 जून से शुरू होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा 14 जुलाई 2025 तक चलेगी. इसके आयोजन के लिए धनबाद और बोकारो में कुल सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से चार केंद्र धनबाद में और तीन केंद्र बोकारो में स्थित हैं.

नये रजिस्ट्रार शनिवार को देंगे योगदान

बीबीएमकेयू के नव नियुक्त नये रजिस्ट्रार प्रो राधानाथ त्रिपाठी शनिवार को पदभार संभाल लेंगे. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के अधीन मोतीलाल नेहरू कॉलेज पॉलिटिकल साइंस विभाग में कार्यरत थे. इनका चयन झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा किया गया है. प्रो राधानाथ त्रिपाठी ने स्नातक की पढ़ाई 1987 में उड़ीसा के उत्कल विश्वविद्यालय से पूरी की थी. वे वर्ष 1998 से दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य कर रहे हैं. उन्होंने उच्चतर शिक्षा भी दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की. लंदन स्थित लीड्स यूनिवर्सिटी में विजिटिंग स्कॉलर भी रह चुके हैं.

20 दिन की छुट्टी के बाद शनिवार से विवि में शुरू होंगी कक्षाएं

बीबीएमकेयू और उसके अधीन सभी कॉलेजों में 20 दिनों के ग्रीष्मावकाश के बाद शनिवार से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी. विवि में एक से 20 जून तक ग्रीष्मावकाश था. कक्षाएं शुरू होने के साथ ही विवि की लंबित परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी. 23 जून से यूजी सेमेस्टर तीन ओल्ड कोर्स की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इसके साथ इसी दिन से यूजी सेमेस्टर सिक्स (सत्र 2022-25/26) की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version