Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच में चार माह से बंद है जेएसके योजना से गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच

Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच में चार माह से बंद है जेएसके योजना से गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच

0
Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच में चार माह से बंद है जेएसके योजना से गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में गरीब मरीजों को जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके) के तहत नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा चार माह से बंद है. इधर, अधीक्षक के निर्देश पर अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थमैप केंद्र में लाल कार्ड धारकों की नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जांच पर रोक लगाने के बाद मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. जेएसएसके योजना के तहत एसएनएमएमसीएच के पीपीपी मोड पर संचालित केंद्र में अल्ट्रासाउंड जांच सेवा बंद होने से कई गर्भवती महिलाएं लालकार्ड के माध्यम से अपना अल्ट्रासाउंड कराते थे. दो दिनों से यह सुविधा भी बंद कर दी गयी है. ऐसे में गरीब तबके से आने वाले मरीज परेशान हैं. बता दें कि बकाया पैसे को लेकर दिसंबर, 2024 में पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थमैप ने जेएसएसके योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच बंद की थी. बाद में कंपनी को भुगतान मिलने के बावजूद यह सेवा अबतक शुरू नहीं की गयी है.

रोज 50 से ज्यादा गर्भवतियों की होती थी नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच :

जेएसएसके के तहत एसएनएमएमसीएच के ओपीडी व इंडोर में इलाज कराने वाली लगभग 50 से ज्यादा लाल कार्ड धारक गर्भवती महिलाओं को हर दिन नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच सुविधा दी जाती थी. र्तमान में यह सेवा बंद होने से गरीब मरीज लाल कार्ड देकर अपना अल्ट्रासाउंड कराते थे.

दूसरे दिन लालकार्ड धारकों की नहीं हुई यूएसजी व एक्स-रे जांच :

अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया द्वारा अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थमैप केंद्र में लाल कार्ड धारकों की नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जांच करने पर रोक लगायी गयी है. ऐसे में दूसरे दिन भी पीपीपी मोड पर संचालित केंद्र में एक भी लालकार्ड धारकों का अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जांच नहीं की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version