Dhanbad News : भौंरा मोहलबनी मुक्ति धाम काली मंदिर परिसर में शनिवार को 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन हवन के साथ संपन्न हुआ. यह धार्मिक अनुष्ठान मोहलबनी दामोदर घाट पर लगातार पानी में डूबकर हो रही लोगों की मौत को रोकने व दामोदर नाथ बाबा व गंगा मैया को शांत करने के लिए किया गया. अनुष्ठान में पूजन व हवन देवघर के पंडितों ने किया. पूर्व पार्षद चंदन महतो व मौसम महांति ने कीर्तन मंडली के सभी कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर उमेश यादव, योगेंद्र महतो, राज वल्लभ, सरोज शर्मा, बिशु महतो, सुधीर पासवान, राजीव सिन्हा, गणेश ठाकुर, विशुन रवानी, राजेश ठाकुर, संजय मिश्रा, मुरारी मिश्रा, पिंटू साव, श्याम नंदन रजक, सुरेंद्र साव, काजल सुपकार आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें