बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन व सीएमपीडीआई के कर्मियों ने बुधवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं मजदूर विरोधी नीतियों के विरुद्ध आहूत देशव्यापी आम हड़ताल में भाग लिया. अध्यक्षता आरपी महतो व संचालन नंदु यादव ने की.
मजदूरों के अस्तित्व से जुड़ी है हड़ताल
वक्ताओं ने हड़ताल को मजदूरों के अस्तित्व व भविष्य से जुड़ा बताया. कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित चार लेबर कोड्स स्थायी रोजगार को खत्म करने, ट्रेड यूनियन के अधिकारों, हड़ताल व सामाजिक सुरक्षा को कमजोर करेंगे. संयुक्त मोर्चा ने चारों लेबर कोड्स को रद्द करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, एमडीओ व रेवन्यू शेयरिंग पर रोक लगाने, महंगाई कम करने, सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर रोक लगाने, यूनियन बनाने और सामूहिक सौदेबाजी के अधिकारों का सम्मान तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और जल की सार्वजनिक गारंटी सुनिश्चित करने आदि मांगें की. वक्ताओं ने कहा कि यह हड़ताल न केवल कर्मचारियों की, बल्कि देश की दिशा व दशा तय करेगी. इसलिए हर मजदूर की भागीदारी आवश्यक है. हड़ताल शांतिपूर्ण व सफल रही. मौके पर एके मिश्रा, बीडी गोस्वामी, आशीष कुमार सिंह, कृपाशंकर सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, ओपिन मुर्मू समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है