Dhanbad News : बीसीसीएल के एएमपी कोलियरी स्थित प्योर में बेनीडीह भूमिगत खदान पर बरोरा क्षेत्रीय संयुक्त मोर्चा ने गेट मीटिंग की. वक्ताओं ने मजदूरों से नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को एतिहासिक बनाने का आह्वान किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गयी. मौके पर संतोष गोराईं, जेके झा, लगानदेव यादव, मंगल हेंब्रम, दयाल महतो, मनोज मोदी, रतन चौहान, गणेश सिंह, नर्मदेश्वर पांडेय, नवल किशोर महतो, बलराम कालंदी, राजकिशोर, देवानंद राजभर, मनोज साव, राजीव महतो, एके सिंह, उमा कांत राय, अरुण कुमार दे, अमरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें