Dhanbad News : असंगठित मजदूरों की बकाये राशि का जल्द होगा भुगतान : सेल जीएम

Dhanbad News : असंगठित मजदूरों की बकाये राशि का जल्द होगा भुगतान : सेल जीएम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 24, 2025 6:38 PM
an image

Dhanbad News : सेल जीतपुर कोलियरी के सामुदायिक भवन में गुरुवार को कोयला खान भविष्य निधि संगठन द्वारा असंगठित मजदूरों की समस्याओं को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. उसमें कोलियरी में कार्यरत पूर्व के असंगठित मजदूरों ने भाग लिया. इस दौरान शिविर में ऑनलाइन पंजीकरण किया गया. मुख्य अतिथि सीएमपीएफ के सहायक आयुक्त संतोष कुमार ने कहा कि सभी कर्मियों का पैसा सुरक्षित है. जल्द ही सभी के पैसे खाते में पहुंच जायेंगे. प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 16 जुलाई को 11 मजदूरों का भुगतान भी किया जा चुका है. एक से दो माह के भीतर काम पूरा कर लिया जायेगा. मजदूरों की शिकायत होगी, तो उनका निवारण किया जायेगा. महाप्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि मजदूरों की सीएमपीएफ के बकाये पैसे को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि मजदूरों को भुगतान के लिए दूर दराज नहीं दौड़ना पड़े. इस अवसर पर सीएमपीएफ के सहायक आयुक्त अजय कुमार सिन्हा, जीतेंद्र चौधरी, दिवाकर भानु, मनोज कुमार सिंह, सेल के महाप्रबंधक (एचआर) उदय कुलकर्णी, डीजीएम राघवेंद्र कुमार, राजा रंजन बारी, दंडाधिकारी आशुतोष राणा व जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version