मरीज की मौत होने के बाद शुक्रवार को परिजनों ने एसएनएमएमसीएच में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों पर समय पर वेंटिलेंटर नहीं लगाने का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार दो दिन पूर्व दुमका से हरि दयाल सिंह 60 वर्ष को रेफर कर एसएनएमएमसीएच भेजा गया था. एसआइसीयू में उन्हें भर्ती किया गया. वह किडनी समेत अन्य बीमारी से ग्रसित थे. शुक्रवार की दोपहर उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद चिकित्सक व कर्मियों को जानकारी दी गयी. कई बार कहने पर लगभग एक घंटे के बाद वेंटिलेटर लगाया गया. इसके कुछ देर में हरि दयाल सिंह की मौत हो गयी. इसके बाद मरीज के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पर इमरजेंसी पहुंचे होमगार्ड के जवानों ने परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया, मगर वे नहीं माने और हंगामा करते रहे. बाद में पहुंची सरायढेला पुलिस ने परिजनों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया. इधर, मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही के आरोप से इनकार किया है. प्रबंधन के अनुसार गंभीर स्थिति में मरीज को अस्पताल लाया गया था. मरीज के अस्पताल पहुंचने पर रिस्क बांड पेपर में भी परिजनों का साइन लिया गया. साथ ही मरीज की गंभीर स्थिति की जानकारी परिजनों को दी गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें