Dhanbad News: तोपचांची प्रखंड की गुनघसा पंचायत के आदिवासी टोला सुकुडीह के आंगनबाड़ी सेविका चयन को लेकर आमसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. स्थिति को देखते हुए चयन प्रक्रिया कर दी गयी. इसके बाद लोग शांत हुए. सेविका पद के लिए 19 महिलाओं ने आवेदन जमा किया. हर आवेदन की जांच के बाद अंक दिया जा रहा था. लेकिन आदिवासी समुदाय की महिलाओं का आवेदन किनारे रखा जा रहा था. सीडीपीओ ममता साह ने ओबीसी से एक महिला का चयन की घोषणा की. इस पर आदिवासी महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. यह देख सीडीपीओ आमसभा छोड़ कर निकल गयी. सूचना पाकर हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार झा दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया. ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में केवल आदिवासी टोला के बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन सेविका चयन में आदिवासियों की उपेक्षा की जा रही थी. मौके पर कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें