Dhanbad News : ऊर्जा मित्र व बिजली कर्मियों द्वारा बिलिंग सर्वर में गलत मीटर रीडिंग डाल कर जेबीवीएनएल को राजस्व का नुकसान पहुंचाने के मामले में मुख्यालय ने सभी की आइडी को बंद कर दिया है. जेबीवीएनएल के जीएम एपीटी श्रवण कुमार के निर्देश पर एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि एरिया बोर्ड अंतर्गत विभिन्न सबडिवीजन में कार्यरत ऊर्जा मित्र व बिजलीकर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं के घर, प्रतिष्ठान में बिल निकालने के दौरान बिलिंग सॉफ्टवेयर में वर्तमान रीडिंग शून्य कर लाभ पहुंचाया गया है. मुख्यालय द्वारा धनबाद एरिया बोर्ड अंतर्गत विभिन्न डिवीजन, सबडिवीजन में गड़बड़ी करने वाले कुल 45 ऊर्जा मित्र, बिजलीकर्मी व अधिकारियों का नाम जारी किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें