Dhanbad News: एग्यारकुंड प्रखंड के प्रभात स्टेडियम में सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रमुख संगीता महतो, बीडीओ मधु कुमारी, जिप सदस्य गुलाम कुरैशी, उप प्रमुख बिनोद दास ने किया. इसमें विजेता उवि मुगमा व उपविजेता नंदलाल इंस्टीट्यूशन चिरकुंडा रहा. मवि में उमवि कालीमाटी की टीम विजेता व मवि केसरकुराल उपविजेता रहा. अतिथियों ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र व जर्सी प्रदान किया. जिप सदस्य गुलाम कुरैशी ने दोनों विजेता टीम निजी मद से फुटबॉल, जर्सी व अन्य खेल सामग्री देने की घोषणा की. मौके पर मुखिया शिखा कुमारी नाग, रीता रवानी, बीआरसी अशोक कुमार पाल, प्रमोद कुमार झा, कार्तिक महतो, विमल रवानी, रहमान अंसारी, मुकेश कुमार महतो, पंकज सिंह, शिव सागर, तापस पाल, विनीत सिंह, प्रमोद कुमार झा, संदीप सिन्हा प्रदीप पंडित आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें