Dhanbad News : डीसीए के अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बाणी मंदिर क्लब कालीमंडा कुमारधुबी ने जियलगोड़ा क्रिकेट एकडेमी को 111 रन के भारी अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट लक्ष्य राज सिंह, मैन ऑफ द मैच छोटू सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आदित्य कुमार व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मानस सिंह को दिया गया. मुख्य अतिथि विधायक अरूप चटर्जी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार दिया. मौके पर भाकपा माले नेता नागेंद्र कुमार, बीसीकेयू नेता रामजी यादव, मुन्ना यादव, संजय यादव, दीपांकर सिंह, रंजीत मिश्रा, कुंदन कुमार राज, भागीरथ रजवार, मुन्ना यादव, संजीत कुमार, प्रभात कुमार, अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे. इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि कुमारधुबी खेल मैदान को भव्य रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. जेएससीए के लिए निरसा क्षेत्र में स्टेडियम बनाने को ले प्रयासरत हैं ताकि अंतरराष्ट्रीय खेल का आयोजन यहां हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें