Dhanbad:विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को बीसीसीएल ब्लॉक दो एबीओसीपी के लाल बंगला कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. जीएम, एजीएम, पीओ, मैनेजर, बालिका उवि की छात्राओं तथा क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों ने पौधे लगाये. जीएम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सेना के सम्मान में सिंदूर के पौधे लगाये. तीन कर्मी महेश कुमार भुइयां, उमेश नोनिया एवं गीता देवी को सम्मानित किया. जीएम गणेश चंद्र साहा ने कहा कि पेड़-पौधों से ही हमारा अस्तित्व है. इसका संरक्षण हमारा दायित्व है. मौके पर एजीएम कुमार रंजीव, पीओ टीएस चौहान, मैनेजर रणविजय सिंह, एपीएम अनिल कुमार, कार्मिक प्रबंधक विकास कुमार, पर्यावरण प्रबंधक उत्तम कुमार झा, एसीसी सदस्य गोपाल मिश्रा, गोपाल चंद्र गोप, उत्तम पांडेय, अरशद हुसैन, कैशव पासवान, उदय शंकर दूबे, अकलेश नोनिया, विजय चौहान आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें