Dhanbad : बांसकपुरिया में संचालित पेमिया-ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस दौरान वन विभाग के कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. अतिथियों व उपस्थित लोगों ने 100 फलदार पौधे लगाये. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है. डीएफओ विकास पालिवाल ने कहा कि धनबाद पर्यावरण के क्षेत्र में अव्वल रहे. चारो ओर हरियाली हो. मौके पर बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह, वन विभाग के एसीएफ एके मंजुर, दीपक कुमार, विद्यालय के निदेशक दिनेश महतो, प्राचार्य रूपेश कुमार, राधेश्याम गोस्वामी, मनोज कुमार महतो, चंडी चरण, दयाल महतो, जनक लाल, बसंत महतो, सुमित महतो आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें