Dhanbad News : धनबाद पहुंचे झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू

अल्पसंख्यकों से संबंधित मामलों काे प्राथमिकता से करें निष्पादित करने का दिया निर्देश

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 2, 2025 1:25 AM
an image

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) ज्योति सिंह मथारू ने मंगलवार को सर्किट हाउस में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अल्पसंख्यकों से संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षा की. बैठक में बीपीएल नामांकन के अनुपालन, अल्पसंख्यकों से संबंधित म्यूटेशन के लंबित मामलों, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, साइकिल वितरण, कब्रिस्तान घेराबंदी, उर्दू शिक्षकों की संख्या आदि बिंदुओं की समीक्षा की गयी. मथारू ने कहा कि बीपीएल कोटा में नामांकन के लिए छात्रों का चयन, तो जरूर होता है, लेकिन कुछ विद्यालय द्वारा उनका नामांकन नहीं लिया जाता है. इस कारण अल्पसंख्यक बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना व गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा अल्पसंख्यकों से संबंधित मामलों का प्राथमिकता से निष्पादित करने का निर्देश दिया. बैठक से पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने उनका स्वागत किया. बैठक से पहले उपाध्यक्ष ने सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बैठक कर उनकी समस्या सुनी. मैथन डीवीसी, जोड़ापोखर, मनईटांड़, मटकुरिया, गुरुनानक कॉलेज, खालसा हाइस्कूल, जामाडोबा गुरुद्वारा, झरिया आदि इलाकों से आये लोगों ने अपनी समस्या बतायी. मौके पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी एलबीके सहदेव, ट्रैफिक इंस्पेक्टर लव कुमार, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

अल्पसंख्यक पर अत्याचार कर रहे हैं बड़े लोग

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर बहुत अत्याचार हो रहा है, इसमें बड़े-बड़े लोग शामिल हैं. बैंकमोड़ में जमीन का मामला है. इसमें बिल्डर कोई और है, काम कोई और कर रहा है, जमीन का खाता किसी के नाम से है. इसी तरह जोड़ापोखर में जसविंदर सिंह की जमीन पर कब्जा का मामला सामने आया है. इस तरह के कई मामले धनबाद से आ रहे हैं. जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग व राजस्व विभाग को टाइम बांड के अंदर मामले का निष्पादित कर सूचित करने का निर्देश दिया गया है. श्री मथारू ने कहा कि झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार धनबाद आये हैं. अधिकारियों के साथ बैठक कर टाइम बांड के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version