झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) ज्योति सिंह मथारू ने मंगलवार को सर्किट हाउस में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अल्पसंख्यकों से संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षा की. बैठक में बीपीएल नामांकन के अनुपालन, अल्पसंख्यकों से संबंधित म्यूटेशन के लंबित मामलों, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, साइकिल वितरण, कब्रिस्तान घेराबंदी, उर्दू शिक्षकों की संख्या आदि बिंदुओं की समीक्षा की गयी. मथारू ने कहा कि बीपीएल कोटा में नामांकन के लिए छात्रों का चयन, तो जरूर होता है, लेकिन कुछ विद्यालय द्वारा उनका नामांकन नहीं लिया जाता है. इस कारण अल्पसंख्यक बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना व गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा अल्पसंख्यकों से संबंधित मामलों का प्राथमिकता से निष्पादित करने का निर्देश दिया. बैठक से पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने उनका स्वागत किया. बैठक से पहले उपाध्यक्ष ने सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बैठक कर उनकी समस्या सुनी. मैथन डीवीसी, जोड़ापोखर, मनईटांड़, मटकुरिया, गुरुनानक कॉलेज, खालसा हाइस्कूल, जामाडोबा गुरुद्वारा, झरिया आदि इलाकों से आये लोगों ने अपनी समस्या बतायी. मौके पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी एलबीके सहदेव, ट्रैफिक इंस्पेक्टर लव कुमार, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें