अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ बीसीसीएल के कांटापहाड़ी सबस्टेशन पर वेस्ट मोदीडीह के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों को समझाने पहुंचे विद्युत अभियंता रितेश कुमार की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी, जिससे सबस्टेशन पर मौजूद कर्मियों में दहशत का माहौल बना गया. अधिकारी की पिटाई की सूचना पर बीसीसीएल अधिकारी सबस्टेशन पहुंचे और एकेडब्ल्यूएमसी, सलानपुर तथा रामकनाली कोलियरी एवं परियोजना जाने वाली बिजली को शटडाउन कर दिया. समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति ठप है. इससे बीसीसीएल के उत्पादन पर असर पड़ा है. सूचना पर अंगारपथरा ओपी पुलिस, बाघमारा एसडीपीओ तथा सीआइएसएफ के जवान पहुंचे, जिसे देख ग्रामीण भाग गये.
संबंधित खबर
और खबरें