Dhanbad News: बलियापुर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन से भिड़े ग्रामीण, हथियार लेकर किया विरोध
Dhanbad News:बलियापुर में आसनबनी मौजा में सेल टासरा द्वारा अधिग्रहीत 42 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य होना है, लेकिन इस भूमि पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा है. क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने पहुंचे प्रशासन से ग्रामीण हरवे-हथियार लेकर भीड़ गये.
By Dipali Kumari | July 11, 2025 3:54 PM
Dhanbad News | बलियापुर, जीवेश रंजन सिंह : धनबाद जिले के बलियापुर में आसनबनी मौजा में सेल टासरा द्वारा अधिग्रहीत 42 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य होना है, लेकिन इस भूमि पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा है. क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कल गुरुवार को बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह, थाना प्रभारी आशीष भारती, प्रभारी बीपीआरओ मोहम्मद आलम भारी दलबल के साथ आसनबनी पहुंचे.
हरवे-हथियार लेकर पहुंचे ग्रामीण
अतिक्रमण मुक्त कराने आए अधिकारियों को देखते ही ग्रामीण हरवे हथियार के साथ भूमि पर पहुंच गये और पुलिस प्रशासन का विरोध करने लगे. देखते ही देखते माहौल तनाव पूर्ण हो गया. इसी बीच सेल द्वारा जेसीबी मशीन से जमीन समतलीकरण कार्य शुरू किया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी ने जमीन पर बने घर को ढा दिया. पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ कई दौर नोंक-झोंक भी हुई.
घंटों ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. लेकिन भारी संख्या में आये पुलिस प्रशासन के सामने ग्रामीणों की एक न चली. इस दौरान टासरा सेल द्वारा 80% रैयतों को मुआवजा का भुगतान कर देने की बातें भी कहीं. प्रस्तावित भूमि पर पुलिस प्रशासन डटी हैं. सेल द्वारा जमीन कब्जा जमाने का सिलसिला भी जारी है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .