Dhanbad News: पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप, ग्रामीणों ने निरसा थाना का किया घेराव
Dhanbad News: रामकनाली में किशोर की पिटाई से आक्रोश, विरोध में ग्रामीणों ने किया था राजद नेता के घर पर हमला
By OM PRAKASH RAWANI | May 22, 2025 1:52 AM
Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के रामकनाली गांव में एक आदिवासी किशोर की पिटाई के बाद राजद नेता तारापदो धीवर के घर पर हमला मामले में रामकनाली मल्लिक टोला के ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए निरसा थाना का घेराव किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मंगलवार की घटना के बाद दूसरे दिन बुधवार को गांव में पंचायत प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों तथा पुलिस की उपस्थिति में दोनों पक्षों की बैठ कर समझौता का निर्णय हुआ थास, लेकिन मल्लिकडीह के ग्रामीणों का आरोप है कि राजद नेता तारापदो धीवर बैठक नहीं पहुंचे.
सैकड़ों आदिवासी पहुंचे निरसा थाना
मामले को लेकर मल्लिक टोला के पांच सौ आदिवासी महिला-पुरुष निरसा नया थाना (गोपालगंज) पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीण थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ नोकझोंक करने लगे. लोगों का आक्रोश देख थाना प्रभारी अपने कक्ष में घुस गये. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि निरसा पुलिस तारापदो धीवर को संरक्षण दे रही है. उन्हें ग्रामीणों को सौंपा जाये. ग्रामीणों ने दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक थाना में नारेबाजी करते रहे.
एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस पहुंची, लिखित आश्वासन पर माने लोग
शिकायत के आलोक में होगी कार्रवाई : एसडीपीओ
इस संबंध में निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत के आलोक में दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .