Dhanbad News : न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के मोटर पंप में आयी तकनीकी खराबी के कारण दो दिनों से छाताबाद सहित आसपास के इलाके में पिट वाटर की आपूर्ति ठप है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को ईस्ट कतरास के समीप संचालित जीटीएस आउटसोर्सिंग कंपनी का ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. धरना पर बैठ प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इस बीच कतरास पुलिस व सीआइएसएफ जवानों ने पहुंच कर समझाने का प्रयास किया. पर वे लोग अपनी जिद पर अड़े रहे. पुलिस की पहल पर पीओ आईक्यू खान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शीघ्र जलापूर्ति कराने का आश्वासन दिया. उसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि तीन सबमर्सिबल पंप में से मात्र एक चालू हालत में है. पानी नहीं मिलने से छाताबाद, आकाशकिनारी बस्ती, ईस्ट कतरास, कैलूडीह, काजूबागान आदि इलाके करीब 11 हजार की आबादी प्रभावित है. आंदोलन में असरफ अंसारी, परवेज इकबाल, मो अख्तर, मुस्तफा अंसारी, मो नासिर, मो सादिक, मो वाहिद, बाबू मनी, मो शकील आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें