Dhanbad News: मधुबन की भूमि लीज पर देने का ग्रामीणों ने किया विरोध

Dhanbad News: प्रोजेक्ट विस्तार के लिए 43 एकड़ खेती लायक जमीन देने की अनुशंसा की गयी है

By OM PRAKASH RAWANI | July 28, 2025 1:35 AM
an image

Dhanbad News: प्रोजेक्ट विस्तार के लिए 43 एकड़ खेती लायक जमीन देने की अनुशंसा की गयी है Dhanbad News: बरोरा क्षेत्र सं एक के अंतर्गत इंदु आउटसोर्सिंग कंपनी को कोयला खनन परियोजना विस्तार के लिए मधुबन मौजा की 43 एकड़ उपजाऊ भूमि को लीज पर देने की अनुशंसा का विरोध शुरू हो गया है. रैयत-ग्रामीण एकजुट हो गये हैं. मधुबन बस्ती सहित आसपास के इलाकों के ग्रामीणों ने रविवार को मधुबन कोलियरी के बंद कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पूर्व मधुबन पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों की एक बैठक हुई. इसमें प्रस्तावित भूमि लीज पर देने के निर्णय का पुरजोर विरोध किया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि बिना पूर्व जानकारी व राय-मशविरा के ही यह निर्णय लिया गया है. बताया जाता है कि बीसीसीएल द्वारा मधुबन, सिद्पोकी, मोहनपुर, सदरियाडीह व केशरगढ़ मौजा की कुल 57.33 एकड़ भूमि को लीज पर देने के लिए पत्राचार किया गया है. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. पूर्व मुखिया डेगलाल महतो ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सिंदरी विधायक चंद्रशेखर महतो व डुमरी विधायक जयराम महतो से मिलकर आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी. प्रदर्शन में मुखिया बिरजू महतो, पंसस रामप्रसाद रविदास, गोपाल महतो, कुलदीप महतो, बंशी महतो, महावीर रविदास, काली दंसोधी, अनुज दंसोधी, मुकेश रविदास, अमित महतो, स्वरूप मिश्रा, भवानी ठाकुर समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version