Dhanbad News: बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी में संचालित श्री इंफ्रा आउटसोर्सिंग के परियोजना विस्तार के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को महेशपुर कोलियरी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि परियोजना विस्तार के नाम पर ग्रामीणों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है. ग्रामीणों की मांगों में अवैध रूप से बसे लोगों को सुरक्षित जगह पर पुनर्वास, उचित मुआवजा, प्रभावित परिवारों को आउटसोर्सिंग में रोजगार, मंदिरों को पुनर्वास स्थल पर शिफ्ट करने आदि शामिल है.
मांगों पर पहल नहीं हुई, तो कंपनी का काम नहीं करने दिया जायेगा
इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि मांगों पर शीघ्र पहल नहीं की गयी, तो आउटसोर्सिंग कंपनी को काम नहीं करने दिया जायेगा. पीओ विजय कुमार व प्रबंधक नारायण हांसदा ने ग्रामीणों ने पहुंच कर वार्ता की. मांगों पर पहल करने का भरोसा दिया. प्रदर्शन में हरि साव, टिंकू प्रसाद, जगदीश कर्मकार, विश्व नारायण, अर्जुन शर्मा, दिलीप चौहान, अजीत मिंटू, संजीत रजक, सोनू अंसारी, बजरंगी, उमेश चौहान, पंकज चौहान, राजेश तुरी, सतीश कुमार, बिट्टू, मंगर चौहान, लखन तुरी, बाबूचंद तुरी, गौतम पाल, राजेश चौहान, लक्ष्मण मिस्त्री, बनेश बागरी, सुभाष बाउरी, मुकेश शर्मा, धीरेन तुरी व लालू बाउरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है