Dhanbad News : रेलवे प्रबंधन द्वारा बारकी बस्ती के समीप रेलवे लाइन के किनारे पूर्व में बिछायी गयी पानी की पाइप लाइन को वहां से हटाये जाने का ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध किया. उसके बाद काम बंद कर दिया गया. नयी रेल लाइन बिछाये जाने की योजना को लेकर बारकी के समीप महुदा रेलवे काॅलोनी जाने वाली इस पानी की पाइप लाइन को अन्य जगह शिफ्टिंग किया जा रहा है. सूचना पाकर महुदा रेलवे के आइओडब्ल्यू दिनेश चंद्रा कार्यस्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. इधर, ग्रामीणों की ओर से बागड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष महतो ने बताया कि रेलवे की ओर से जो पाइप लाइन महुदा गयी है. उसी का एक प्वाइंट रेलवे लाइन के किनारे दिया गया था. इसी से यहां के ग्रामीणों की प्यास बुझ रही है.
संबंधित खबर
और खबरें