Dhanbad News : तोपचांची प्रखंड के मदैयडीह पंचायत भवन के समीप जीएम लैंड कब्जा कर निजी भवन बनाने का आरोप लगाकर पंचायत के लोगों ने मुखिया अनवर अंसारी के खिलाफ शुक्रवार को नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि मुखिया सरकारी जमीन पर कब्जा कर निजी भवन का निर्माण करा रहे हैं. ग्रामीणों ने इस पर पहले भी आपत्ति जतायी, लेकिन सकारात्मक पहल नहीं होने पर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर काम बंद करवा दिया. सूचना पाकर बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी के निर्देश पर हल्का कर्मचारी जगदीश बैठा ने भूमि तथा भवन का सत्यापन कराया. बीडीओ ने बताया कि मुखिया द्वारा बताया गया है कि वहां यूथ क्लब का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन ग्रामीणों की भावना और विधि-व्यवस्था को देखते हुए फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगायी गयी है. आगे जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें