बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुगोड़ा-बिराजपुर के मुख्य गेट के बाहर मनरेगा मजदूरों व लाभुक ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मजदूर व ग्रामीण स्कूल के आचार्य (शिक्षक) जानकी प्रसाद साव उर्फ रघु को खोज रहे थे. मनरेगा मजदूर व लाभुक ग्रामीण लाठी, डंडे से लैस होकर मधुगोड़ा गांव निवासी शिक्षक रघु का घर का घेरने जा रहे थे. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि रघु स्कूल में हैं, तो सभी मजदूर व लाभुक ग्रामीण स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और स्कूल के बंद कमरे को खोलकर शिक्षक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी. क्या है मामला : गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र बिराजपुर पंचायत में मनरेगा की कई योजनाओं में काम चल रहा है. इन योजनाओं में काम कर रहे मजदूरों को गत चार सप्ताह से मजदूरी नहीं मिली है. मजदूरों व लाभुकों का कहना है कि शिक्षक जानकी प्रसाद साव की बदमाशी से उन्हें मजदूरी नहीं मिल रही है. उन्होंने शिक्षक पर योजना में कमीशन मांगने और अपने परिजनों के नाम पर ली गयी योजना का बिना काम किये पैसे निकासी का दबाव मुखिया व रोजगार सेवक पर बनाने का आरोप लगाया.
संबंधित खबर
और खबरें