Dhanbad News : मनरेगा में कमीशन मांगने का आरोप लगा ग्रामीणों ने शिक्षक को घेरा, पुलिस ने सुरक्षित निकाला

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुगोड़ा मनरेगा मजदूरों व लाभुकों ने किया हंगामा

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 15, 2025 1:13 AM
an image

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुगोड़ा-बिराजपुर के मुख्य गेट के बाहर मनरेगा मजदूरों व लाभुक ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मजदूर व ग्रामीण स्कूल के आचार्य (शिक्षक) जानकी प्रसाद साव उर्फ रघु को खोज रहे थे. मनरेगा मजदूर व लाभुक ग्रामीण लाठी, डंडे से लैस होकर मधुगोड़ा गांव निवासी शिक्षक रघु का घर का घेरने जा रहे थे. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि रघु स्कूल में हैं, तो सभी मजदूर व लाभुक ग्रामीण स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और स्कूल के बंद कमरे को खोलकर शिक्षक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी. क्या है मामला : गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र बिराजपुर पंचायत में मनरेगा की कई योजनाओं में काम चल रहा है. इन योजनाओं में काम कर रहे मजदूरों को गत चार सप्ताह से मजदूरी नहीं मिली है. मजदूरों व लाभुकों का कहना है कि शिक्षक जानकी प्रसाद साव की बदमाशी से उन्हें मजदूरी नहीं मिल रही है. उन्होंने शिक्षक पर योजना में कमीशन मांगने और अपने परिजनों के नाम पर ली गयी योजना का बिना काम किये पैसे निकासी का दबाव मुखिया व रोजगार सेवक पर बनाने का आरोप लगाया.

स्कूल में एक घंटे तक चली वार्ता :

सूचना पर स्कूल पहुंचे सचिव मकरु महतो, प्रधानाध्यापक जगत नंदन तंतवा, जीतेंद्र नाथ महतो व कोषाध्यक्ष बालेश्वर महतो के साथ एक घंटे चली वार्ता के बाद भी मजदूर व लाभुक नहीं माने. वे शिक्षक के साथ मारपीट पर उतारू थे. इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने जानकी प्रसाद साव को स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिया तथा स्कूल के मुख्य गेट को बंद कर दिया. बाद में पुलिस ने उन्हें सुरक्षित निकाला.

दोनों पक्षों ने दर्ज करायी शिकायत :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version