पुटकी थाना अंतर्गत लोयाबाद पावर हाउस मस्जिद में शुक्रवार को नमाज के बाद नमाजियों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें दोनों गुटों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में लोयाबाद रेलवे स्टेशन मुहल्ले के सैफू खान (23) व लल्लू अंसारी (42) व पावर हाउस के बिट्टू अंसारी (20) व शेरू अंसारी (23), लल्लू, इरशाद कुरैशी, प्यारे आदि शामिल हैं. सभी का इलाज कराया जा रहा है. स्थिति की गंभीरता को देख पुटकी व लोयाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व स्थिति को नियंत्रित किया.
संबंधित खबर
और खबरें