Dhanbad News : धनबाद के आबादी वाले इलाके में घुसा हिंसक वन्यजीव, क्या वह चीता था?

Dhanbad News दहशत में हैं बसेरिया एक नंबर तालाब के लोग

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 8, 2025 1:16 AM
an image

दहशत में हैं बसेरिया एक नंबर तालाब के लोग बसेरिया एक नंबर तालाब के निकट शुक्रवार की शाम ग्रामीणों ने एक हिंसक वन्यजीव के पैरों का निशान देखा. इसके बाद इलाके में दहशत फैल गयी. ग्रामीणों को अंदेशा से है उक्त निशान चीता के हो सकते हैं. सूचना पर केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय पहुंचे. इसके बाद थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुंचे और छानबीन के बाद धनबाद वन विभाग को जानकारी दी. इसके बाद शनिवार की सुबह वन विभाग के कर्मी गणेश वर्मा ने पहुंचे और पैरों के निशानों का मुआयना किया. माप लेकर उच्चाधिकारियों भेजा. गणेश वर्मा स्थानीय निवासी गणेश दास सहित अन्य लोगों के साथ बसेरिया एक नंबर के आस पास के इलाको में वन्यजीव की खोज की. वह अभी भी बसेरिया एक नंबर में कैंप किए हुए हैं. मौके पर किशोर यादव,हरीश यादव, विजय रजक, शंकर मंडल आदि उपस्थित थे. मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि बसेरिया एक नंबर निवासी उमेश कुमार सिंह घर के बाहर खड़े थे. इसी बीच उन्हें उक्त जानवर दिखा. पास में मौजूद साहिल कुमार यादव को वह चीता जैसा लगा. दोनों कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया. वहीं वन विभाग के कर्मी महावीर गोराई ने बताया कि निशान को एक्सपर्ट के पास भेजा गया है. फिलहाल उक्त निशान लकड़बग्घा या सियार का लग रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version