धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को मतदान होगा. यहां 20,81,742 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. बुधवार को होने वाले चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं. धनबाद जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 20 प्रत्याशी टुंडी विस क्षेत्र से मैदान में हैं. सदर धनबाद विस क्षेत्र से 18 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि सिंदरी एवं निरसा से नौ-नौ प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं. बाघमारा में 13 तथा झरिया से 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. धनबाद व टुंडी में इवीएम का दो-दो कंट्रोल यूनिट लगेगा. जबकि शेष चारों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मशीन ही लगेगा.
संबंधित खबर
और खबरें