Dhanbad News : चिरकुंडा नप के वार्ड स्तर के सफाइकर्मियों की हड़ताल वार्ता के बाद शुक्रवार को समाप्त हो गयी. शनिवार से कर्मी काम पर वापस लौटेंगे. विधायक अरूप चटर्जी, नप के सिटी मैनेजर नजरूल इस्लाम व सफाइकर्मियों की मौजूदगी में हुई वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गयी. इधर, इसको लेकर तीसरे दिन भी सफाई का काम ठप रहा. दोपहर बाद शुक्रवार को विधायक श्री चटर्जी नप कार्यालय पहुंचे. उन्होंने इस माह के अंत तक इएसआइ व पीएफ की प्रक्रिया पूरा करने के लिए कहा, जिस पर नप के अधिकारी ने सहमति जतायी. अन्य मांगों पर भी चर्चा हुई. मौके पर माले नेता श्रीकांत सिंह, संतु चटर्जी, वरुण दे, कल्याण राय, सतेंद्र महतो, अमरेश चक्रवर्ती, नांटू गोस्वामी, लक्ष्मण प्रसाद, मोइज खान आदि थे. विधायक ने कहा कि कर्मियों को हरहाल में इएसआइ व पीएफ देना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें