गांधी बाजार की दुकान में भरा नाली का पानी.
Dhanbad News: निरसा में एनएच किनारे निर्माणाधीन नाला जाम होने से बुधवार की शाम बारिश के बाद नाली का पानी निरसा सिनेमा हॉल मोड़ से लेकर हाथबाड़ी तक लगभग 70-80 घरों व दुकानों में घुस गया. इससे लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. कांग्रेस नेता बबलू दास ने एनएचएआइ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. उन्होने कहा कि शीघ्र समस्या का निदान नहीं किया गया, तो नाला निर्माण रोक दिया जायेगा.
गांधी बाजार की दुकानों में भरा पानी
निरसा गांधी बाजार की कई दुकानों में पानी भर गया. सड़क चौड़ीकारण को लेकर जैसे तैसे नाला निर्माण किया गया है, लेकिन पानी की निकासी नहीं होने से गांधी बाजार से लेकर हाथबाड़ी तक एनएच के दोनों तरफ दुकानों में पानी घुस रहा है. इससे दुकानदारों में रोष है. मौके पर बंटी गोयल, अरुण गोयल, विनय अग्रवाल, दिनेश साव, अशोक साव सहित अन्य मौजूद थे.
निरसा के पांचों फीडर में बिजली गुल
बुधवार की दोपहर तेज आंधी-पानी के कारण निरसा क्षेत्र के आधा दर्जन स्थानों में पेड़ की डाल टूटने से हाई टेंशन तार टूट गये हैं. इससे निरसा के पांचों फीडर में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. मैथन से भी बिजली काटी गयी है. विभाग द्वारा मरम्मत का काम चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है