Dhanbad news : मैथन व पंचेत डैम का बढ़ा जलस्तर, केंद्रीय जल आयोग ने ली रिपोर्ट

Dhanbad news : मैथन व पंचेत डैम का बढ़ा जलस्तर, केंद्रीय जल आयोग ने ली रिपोर्ट

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 16, 2025 5:24 PM
an image

Dhanbad news : लगातार हो रही बारिश से मैथन एवं पंचेत डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है. डैम किनारे रहने वाले निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए हाइअलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को मैथन डैम में पानी का लेवल 475.36 फ़ीट था. मैथन डैम में इनफ्लो 56 हजार 206 एकड़ फीट है, जबकि मैथन डैम में आउटफ्लो 25 हजार 399 एकड़ फ़ीट है. वही पंचेत डैम में पानी का लेवल 408.38 एकड़ फ़ीट है. इनफ्लो 82 हजार 383 एकड़ फ़ीट, जबकि आउटफ्लो 71 हजार 204 एकड़ फ़ीट है. मैथन डैम का एक गेट एवं तीन गैलरी खोली गयी है. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मैथन एवं पंचेत डैम के निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सचेत किया गया है. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मैथन एवं पंचेत डैम की स्थिति पर केंद्रीय जल आयोग की जनर है. प्रति घंटा आउटफ्लो एवं इनफ्लो की जानकारी ली जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version