Dhanbad News : जामाडोबा ट्रीटमेंट प्लांट स्थित दामोदर नदी का जल स्तर खतरे की निशाने से ऊपर बहने से झरिया कोयलांचल की छह लाख की आबादी जल संकट से त्रस्त है. शनिवार को तीसरे दिन जलापूर्ति ठप रहने से लोग कुआं, तालाब व अन्य स्थानों से पानी लाकर घरेलू काम काज किया. पेयजल खरीद कर लोगों को पीना पड़ा. इधर जमाडाकर्मियों के अनुसार जल स्तर कम होने पर ही सेक्शन पाइप लाइन में लगे फुटबाल में फंसे कचरे की सफाई हो पायेगी. जलापूर्ति ठप होने से झरिया शहर के कोयरीबांध, नई दुनिया, चार नंबर बस स्टैंड, धर्मशाला रोड, मानबाद, लाल बाजार, फुलारीबाग, फतेहपुर लेन, गुजराती मुहल्ला, हेटलीबांध आदि स्थानों के लोगों में झमाडा विभाग के प्रति गुस्सा है. इसको लेकर खुदरा वस्त्र व्यवसायी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता, झरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित कुमार साहू उर्फ दीपू ने कहा कि जल संकट की समस्या अहम है. जल संकट से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उस कारण बार बार जल संकट की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. उसका विभाग समाधान करे, अन्यथा आंदोलन होगा.
संबंधित खबर
और खबरें