Dhanbad News : बलियापुर मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना फेज-1 के शीतलपुर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का पंप जलने से पिछले छह दिनों से इलाके में जलापूर्ति ठप है. इससे करीब दो लाख की आबादी प्रभावित है. लोगों को भीषण गर्मी में पानी के लिए त्राहिमाम करना पड़ रहा है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के दोनों पंप जलने के कारण पानी की सप्लाई ठप है. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि संवेदक की मनमानी के कारण क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या उत्पन्न हुई है. ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत कर्मियों को पिछले सात माह से संवेदक द्वारा मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इसकी शिकायत विभाग के वरीय अधिकारियों से की है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मियों ने बताया कि पंप की मरम्मत का काम चल रहा है. गुरुवार की शाम से इलाके में जलापूर्ति चालू हो जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें