Dhanbad News : कारगिल में दुश्मनों को हमने दी थी मात, अब युवा सेना दे रहे पाकिस्तान को चुनौती

देश के जवानों का जज्बा देख खुश हुए पूर्व सैनिक राजकुमार श्रीवास्तव, कहा

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 10, 2025 1:53 AM
feature

कारगिल युद्ध में वीरता की मिसाल बन चुके धनबाद के दामोदरपुर निवासी राज कुमार श्रीवास्तव आज भी देशभक्ति के जज्बे और जुनून के साथ जीते हैं. 1988 में भारतीय सेना में भर्ती हुए राज कुमार का सपना था भारत मां की सेवा करना. 1999 में कारगिल युद्ध ने उन्हें वह अवसर दिया. वह उस समय द्रास सेक्टर के 240 प्वाइंट पर तैनात थे, जहां स्थिति बेहद भयावह थी. उन्होंने बताया कि हम फौजी भाई उस माहौल में भी एक-दूसरे से ऐसे मिलते थे जैसे बरसों के भाई हों. राज कुमार 27 मई 1999 को दुश्मन के बम हमले में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दुश्मन पहाड़ी की ऊंचाई पर थे, इस वजह से मुकाबला और भी मुश्किल था. हमले के बाद वह 45 दिनों तक अचेत रहे और जब होश आया, तो खुद को कोलकाता के कमांड हॉस्पिटल में पाया. दो साल बाद उन्होंने फिर से ड्यूटी जॉइन की. 2005 में सेवानिवृत्त होकर वह फिलहाल केंद्रीय विद्यालय, मैथन में वरिष्ठ सचिवालय सहायक के पद पर कार्यरत हैं. आज जब भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन सिंदूर ” के तहत की जा रही सैन्य कार्रवाई पर पूरा देश गौरव महसूस कर रहा है, तब राज कुमार भी गर्व से कहते हैं. हमने कारगिल में दुश्मनों के पसीने छुड़ाए थे, आज हमारी नयी पीढ़ी भी वही काम कर रही है. यह देखकर बेहद खुशी होती है. उन्होंने युवाओं से देश सेवा में आगे आने का आह्वान किया व कहा कि भारतीय सेना में सेवा करना सबसे बड़ा गर्व है. उन्होंने कहा कि आज के योद्धा देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version