Dhanbad News: व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचायेंगे : डॉ ठाकुर
कांग्रेस प्रदेश व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर की उपस्थिति में धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग कमेटी की बैठक धनबाद में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने की.
By ASHOK KUMAR | June 5, 2025 3:07 AM
धनबाद.
कांग्रेस प्रदेश व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर की उपस्थिति में धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग कमेटी की बैठक बुधवार को धनबाद में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने की. इस दौरान प्रदेश और जिला स्तर की राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने व्यापारी वर्ग के बीच कांग्रेस संगठन को अधिक प्रभावशाली बनाने, छोटे व मध्यम व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने और उनके समाधान के लिए प्रकोष्ठ की भूमिका को और अधिक सक्रिय करने के उपायों पर प्रकाश डाला. प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर ने कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और राजनीतिक जागरूकता को संगठन की मजबूती का मूल आधार बताया. कहा कि कांग्रेस के सिद्धांतों व नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापार प्रकोष्ठ की भूमिका अहम है. बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापारियों की समस्याओं को पार्टी मंच से सरकार तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जायेगा. मौके पर प्रदेश सचिव राम चौरसिया, संजय जयसवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, राज किशोर सिन्हा, राजेश कुमार श्रीवास्तव व गोविंद चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .