DHANBAD NEWS: त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में 15वें वित्त आयोग योजना की राशि सरकार द्वारा निर्गत नहीं किये जाने के विरोध में बलियापुर प्रखंड के तमाम जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक कर सरकार के खिलाफ रोष जताया. मौके पर जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के झगड़े के कारण पंचायतों में विकास कार्य बाधित हो रहा है. गांव के लोगों को हक अधिकार से वंचित किया जा रहा है. हम गांव की सरकार हैं. आंदोलन कर हक अधिकार लेंगे और गांव-पंचायतों का विकास करेंगे. तमाम जनप्रतिनिधियों को एकजुट कर जोरदार आंदोलन करेंगे. जल्द ही तमाम जनप्रतिनिधि धनबाद के टाउन हॉल में जुटेंगे. जरूरत पड़ने पर पंचायत प्रतिनिधि अपने मांगों को लेकर दिल्ली में भी धरना प्रदर्शन करेंगे. बैठक में प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, जिप सदस्य श्वेता कुमारी, जिप सदस्य उषा महतो, मुखिया संघ जिला सचिव उत्तम चौबे, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो, विजय गोराई, संजय गोराई, संजीत गोराई, सुनीता मल्लिक, बीडी महतो, राजाराम रजक, सुनील महतो, प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक, शैलेन मंडल, राजू महतो, परमेश्वर महतो, हीरालाल मोदक, तपन रजक, प्रताप सिंह, श्रीजलि देवी, सारथी मंडल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें