Dhanbad News : मिलकर कदम बढ़ायेंगे, धनबाद को हरा-भरा बनायेंगे

आइये धरती का कर्ज उतारें. पृथ्वी दिवस पर आयोजित प्रभात खबर के छह दिवसीय अभियान के अंतिम दिन पदयात्रा में शामिल हुए जिले भर के लोग

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 28, 2025 4:56 AM
an image

पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रभात खबर द्वारा 22 अप्रैल से चलाये जा रहे एक हफ्ते के जागरूकता अभियान आइये धरती का कर्ज उतारें का समापन रविवार 27 अप्रैल को पदयात्रा के साथ हुआ. गोल्फ ग्राउंड से शुरू पदयात्रा का समापन रणधीर वर्मा चौक पर हुआ. कार्यक्रम में रंग बिरंगे पोशाक में शामिल बच्चों ने सबको प्रभावित किया. सबसे आगे चल रहे किड्स गार्डेन स्कूल की बैंड पार्टी में शामिल छात्राओं ने शुरू से अंत तक सबमें जोश भरा. पदयात्रा में जिले के सभी वर्गों के प्रबुद्धजनों ने अपनी भागीदारी निभायी. इस दौरान अपने संबोधन में धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने अभियान के लिए प्रभात खबर की सराहना करते हुए सबसे आग्रह किया कि पृथ्वी का कर्ज उतारने में अपनी भूमिका निभायें. बाघमारा के विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि यही कारण है कि प्रभात खबर को आंदोलन कहा जाता है. पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि आज जब बीसीसीएल अपनी भूमिका से हट रहा, तो आमजनों को ही आगे आना होगा. आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने प्रभात खबर की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक पौधा सब लगायें और उसकी रक्षा भी करें. जिला चेंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका लोगों से इस अभियान को आगे ले जाने का आग्रह किया. समाचार पत्र विक्रेता समिति के संगठन सचिव अंकुर मंडल ने कहा कि पेड़ों से सबका जीवन-मरण का नाता है, इसलिए इनकी रक्षा करें. कार्यक्रम के समापन पर प्रेस क्लब में प्रभात खबर की ओर से सभी संगठनों को स्मार पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सेल्फी स्टैंड का भी काफी क्रेज दिखा. सबने अपनी तस्वीर खिंचवाई और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.

मौसम ने भी दिया साथ :

बच्चों संग पहुंचे थे लोग :

प्रभात खबर के इस छह दिवसीय अभियान में शहर वासियों ने भी अपनी जबरदस्त भूमिका निभायी. रंग बिरंगे ड्रेस में अपने बच्चों संग लोग पहुंचे थे. सबमें काफी जोश था.

पर्यावरण संरक्षण के गूंजते रहे नारे :

तैनात रहे पुलिस के जवान :

पदयात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस तैनात रही. ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी और जवान पूरे रास्ते डटे रहे और पूरे पदयात्रा में आवागमन को बहाल रखा. इस दौरान मुस्तैद रहे धनबाद थाना के सब इंस्पेक्टर सुजीत सिंह, एएसआई धनंजय सिंह, एएसआई मुकेश सूरीन व एएसआई सुनेश्वर उरांव.

साप्ताहिक आयोजन में जो हुए :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version