पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रभात खबर द्वारा 22 अप्रैल से चलाये जा रहे एक हफ्ते के जागरूकता अभियान आइये धरती का कर्ज उतारें का समापन रविवार 27 अप्रैल को पदयात्रा के साथ हुआ. गोल्फ ग्राउंड से शुरू पदयात्रा का समापन रणधीर वर्मा चौक पर हुआ. कार्यक्रम में रंग बिरंगे पोशाक में शामिल बच्चों ने सबको प्रभावित किया. सबसे आगे चल रहे किड्स गार्डेन स्कूल की बैंड पार्टी में शामिल छात्राओं ने शुरू से अंत तक सबमें जोश भरा. पदयात्रा में जिले के सभी वर्गों के प्रबुद्धजनों ने अपनी भागीदारी निभायी. इस दौरान अपने संबोधन में धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने अभियान के लिए प्रभात खबर की सराहना करते हुए सबसे आग्रह किया कि पृथ्वी का कर्ज उतारने में अपनी भूमिका निभायें. बाघमारा के विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि यही कारण है कि प्रभात खबर को आंदोलन कहा जाता है. पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि आज जब बीसीसीएल अपनी भूमिका से हट रहा, तो आमजनों को ही आगे आना होगा. आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने प्रभात खबर की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक पौधा सब लगायें और उसकी रक्षा भी करें. जिला चेंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका लोगों से इस अभियान को आगे ले जाने का आग्रह किया. समाचार पत्र विक्रेता समिति के संगठन सचिव अंकुर मंडल ने कहा कि पेड़ों से सबका जीवन-मरण का नाता है, इसलिए इनकी रक्षा करें. कार्यक्रम के समापन पर प्रेस क्लब में प्रभात खबर की ओर से सभी संगठनों को स्मार पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सेल्फी स्टैंड का भी काफी क्रेज दिखा. सबने अपनी तस्वीर खिंचवाई और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.
संबंधित खबर
और खबरें