Dhanbad News : किसी भी हालत में मधुबन वाशरी को बंद होने नहीं देंगे : शत्रुघ्न महतो

Dhanbad News : किसी भी हालत में मधुबन वाशरी को बंद होने नहीं देंगे : शत्रुघ्न महतो

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 15, 2025 5:40 PM
an image

Dhanbad News : मधुबन कोल वाशरी को प्रबंधन द्वारा अनदेखी कर योजनाबद्ध तरीके से बंद करने के विरोध में मंगलवार को संयुक्त मोर्चा ने प्रबंधन के खिलाफ बैठक की. मोर्चा का कहना है कि वाशरी में स्वतंत्र परियोजना पदाधिकारी नहीं है, जबकि कोल वाशरी वर्ष 1998 से लगातार उत्पादन कर रहा है, परंतु प्रबंधकीय लापरवाही से कभी भी इस वाशरी को न तो पर्याप्त कोयला मिला है, और न कल पुर्जे की आपूर्ति की गयी. विधायक सह यूकोवयू के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्नन महतो ने कहा कि वाशरी को किसी भी हाल में बंद होने नहीं दिया जायेगा. वाशरी को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए उन्होंने सीएमडी, डीटी एवं डीटी ओपी संजय सिंह से मोबाइल पर बात की है. सीएमडी के आदेश पर ब्लॉक दो जीएम जीसी साहा वाशरी पहुंचे. उन्होंने विधायक को भरोसा दिया कि गुणवत्तापूर्ण कोयला की व्यवस्था की जायेगी. बेल्ट एवं रोलर आदि पार्ट्स की व्यवस्था की जायेगी. मैनपावर की कमी को दूर किया जायेगा. वाशरी की संपत्तियों की सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ की पोस्टिंग करने का प्रपोजल मुख्यालय भेजा जायेगा. मौके पर जगदीश साव, सौरभ सुमन, गंगासागर राय, धनंजय महतो, परमेश्वर भुइयां, रंजीत महतो, प्रेमचंद दास, वीरेंद्र महतो आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version