प्रिंस खान के गुर्गों के पास मिला हथियार, पुलिस कर रही है पूछताछ
भूली ओपी क्षेत्र के अलावा गोविंदपुर और बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के एक दर्जन जमीन कारोबारी उनके निशाने पर हैं.
By NARENDRA KUMAR SINGH | May 9, 2025 2:12 AM
वासेपुर के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के सात गुर्गों को बैंकमोड़ थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हथियार व अन्य सामान बरामद किया है. धनबाद के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है. उम्मीद है कि प्रिंस के और भी गुर्गे जल्द गिरफ्तार हो जायेंगे. पुलिस ने बुधवार की रात से गुरुवार तक वासेपुर, पांडरपाला, बरवाअड्डा और गोविंदपुर में छापेमारी की.
जमीन कारोबारी हैं निशाने पर :
गॉडवीन और बंटी करता है ऑपरेट :
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बंटी खान और गॉडवीन खान जेल के अंदर से गिरोह को ऑपरेट करता है. उसी के इशारे पर प्रिंस खान लोगों को धमकी देता है. इस गिरोह में कई लोग हैं. कुछ सफेदपोश भी बाहर से मदद कर रहे हैं. कई लोगों को मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाने का काम कर रहे हैं. पुलिस को कुछ लोगों का नाम मिला है और अब उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .