Dhanbad News: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार से ही बीसीसीएल में सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत की गयी. मौके पर कोयला भवन स्थित सभागार में कार्मिकों के लिए निबंध लेखन व प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता हुई. इसमें विभिन्न विभागों के 30 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत निबंध लेखन प्रतियोगिता से हुई. इसमें प्रतिभागियों ने ‘पर्यावरण संरक्षण’, ‘प्लास्टिक प्रदूषण पर जागरूकता’, और ‘स्थायी विकास’ जैसे विषयों पर गहन एवं विचारोत्तेजक लेख प्रस्तुत किये. इसके पश्चात आयोजित क्विज में प्रतिभागियों ने पर्यावरण विज्ञान, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास लक्ष्यों तथा बीसीसीएल की पर्यावरणीय पहलों से संबंधित प्रश्नों में अपनी जानकारी और सक्रिय भागीदारी का प्रदर्शन किया.
संबंधित खबर
और खबरें