Dhanbad News: निबंध लेखन व क्विज के साथ सप्ताहव्यापी कार्यक्रम शुरू

Dhanbad News: बीसीसीएल में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का पांच जून को होगा समापन

By OM PRAKASH RAWANI | June 1, 2025 2:00 AM
feature

Dhanbad News: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार से ही बीसीसीएल में सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत की गयी. मौके पर कोयला भवन स्थित सभागार में कार्मिकों के लिए निबंध लेखन व प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता हुई. इसमें विभिन्न विभागों के 30 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत निबंध लेखन प्रतियोगिता से हुई. इसमें प्रतिभागियों ने ‘पर्यावरण संरक्षण’, ‘प्लास्टिक प्रदूषण पर जागरूकता’, और ‘स्थायी विकास’ जैसे विषयों पर गहन एवं विचारोत्तेजक लेख प्रस्तुत किये. इसके पश्चात आयोजित क्विज में प्रतिभागियों ने पर्यावरण विज्ञान, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास लक्ष्यों तथा बीसीसीएल की पर्यावरणीय पहलों से संबंधित प्रश्नों में अपनी जानकारी और सक्रिय भागीदारी का प्रदर्शन किया.

इनकी रही भागीदारी

मौके पर महाप्रबंधक (पर्यावरण) राजीव चोपड़ा, वरिष्ठ प्रबंधक सउद अनवर, हरीश पाल, मारिया एहसान, मीना कुमारी व प्रवेश यादव सहित अन्य कर्मी शामिल थे. बता दें कि बीसीसीएल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए कार्मिकों और उनके परिजनों के लिए विविध रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही है. सप्ताहभर चलने वाले इस अभियान में वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला, भाषण, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं और गृहिणियों के लिए विशेष सृजनात्मक आयोजन शामिल है. इसका समापन पांच जून को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version