Dhanbad News: आरपीएफ बराकर द्वारा कुमारधुबी स्टेशन पर तत्काल टिकट में दलाली के आरोप में दुर्गापुर निवासी अंकन हलधर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रेल प्रशासन द्वारा जब से तत्काल टिकट के व्यवस्था में सुधार लाया गया है उसके बाद से टिकट दलाल की गतिविधियां स्टेशन के आसपास बढ़ गया है. दलालों की बढ़ती सक्रियता की सूचना बराकर आरपीएफ इंस्पेक्टर हवा सिंह जाखड़ को मिली. उन्होंने स्वयं नेतृत्व करते हुए स्टेशन के आसपास जाल बिछाया और अंकन हलधर को धर दबोचा. उसने अपने आपको दुर्गापुर का रहने वाला बताया जिसके कारण आरपीएफ को शक हुआ कि निश्चित तौर पर वह टिकट दलाल है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि टिकट काउंटर में लाइन में लगने वालों को ही टिकट मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें