बारिश के कारण गेहूं का रंग बदल गया है. जिस बाली में गेंहू अंकुरित हो रहे थे, इसमें पानी भरने से यह सड़ा दिख रहा है. ओला वृष्टि के कारण तैयार फसल खेत पर ही गिर गयी है. इससे कृषकों को लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान है. इसको लेकर स्थानीय कृषक मायूस हैं. अनुमान लगाया जा था कि उतने क्षेत्र में लगभग पौने दो सौ से दो सौ क्विंटल गेहूं का उत्पादन होता, उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गयी है. कृषकों के अनुसार बारिश नहीं होने से करीब सात से आठ लाख रुपए मूल्य के गेंहू बीज का उत्पादन होता. फिर सरकार उस बेजी को खरीदती. सरकार उसी बीज को पैक्स के माध्यम से किसानों को देती. गौरतलब रहे कि दलूडीह पंचायत के चुंगी के कृषक फणींद्र नाथ सिंह चौधरी, परितोष सिंह चौधरी, प्रवीण सिंह चौधरी, कुणाल सिंह चौधरी, संजय कुमार चौधरी द्वारा समूह बनाकर गेंहू बीज उत्पादन के लिए इसकी खेती शुरू की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें