Dhanbad News: बेमौसम बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर, बीज के लिए 18 एकड़ में लगायी गयी गेहूं की फसल हुई नष्ट

Dhanbad News: बेमौसम बरसात व ओला वृष्टि के कारण राजगंज की दलूडीह पंचायत के चुंगी गांव में लगभग 18 एकड़ भू-भाग में बीज के लिए लगायी गयी गेंहू की फसल बर्बाद हो गयी.

By MAYANK TIWARI | May 5, 2025 11:59 PM
an image

बारिश के कारण गेहूं का रंग बदल गया है. जिस बाली में गेंहू अंकुरित हो रहे थे, इसमें पानी भरने से यह सड़ा दिख रहा है. ओला वृष्टि के कारण तैयार फसल खेत पर ही गिर गयी है. इससे कृषकों को लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान है. इसको लेकर स्थानीय कृषक मायूस हैं. अनुमान लगाया जा था कि उतने क्षेत्र में लगभग पौने दो सौ से दो सौ क्विंटल गेहूं का उत्पादन होता, उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गयी है. कृषकों के अनुसार बारिश नहीं होने से करीब सात से आठ लाख रुपए मूल्य के गेंहू बीज का उत्पादन होता. फिर सरकार उस बेजी को खरीदती. सरकार उसी बीज को पैक्स के माध्यम से किसानों को देती. गौरतलब रहे कि दलूडीह पंचायत के चुंगी के कृषक फणींद्र नाथ सिंह चौधरी, परितोष सिंह चौधरी, प्रवीण सिंह चौधरी, कुणाल सिंह चौधरी, संजय कुमार चौधरी द्वारा समूह बनाकर गेंहू बीज उत्पादन के लिए इसकी खेती शुरू की गयी थी.

प्रशिक्षण लेकर किसानों ने बीज के लिए शुरू की थी खेती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version