Dhanbad News : गोमो के लोको पायलट के तबादले के खिलाफ रनिंग स्टाफ की पत्नियों ने किया हंगामा

Dhanbad News : गोमो के लोको पायलट के तबादले के खिलाफ रनिंग स्टाफ की पत्नियों ने किया हंगामा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 3, 2025 8:19 PM
an image

Dhanbad News : गोमो के लोको पायलट एनके गौतम के तबादले से आक्रोशित लोको रनिंग कर्मचारियों की पत्नियों ने शनिवार को क्रू लॉबी में आठ घंटे हंगामा मचाया. कई रेलकर्मी घंटों क्रू लॉबी में फंसे रहे. जानकारी के अनुसार सीनियर डीइइ(ओपी) ने गोमो के लोको पायलट एनके गौतम का तबादला सीआइसी सेक्शन के शक्तिनगर कर दिया है. उससे आक्रोशित लोको पायलट, वरीय सहायक लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट की पत्नियों ने सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक क्रू लॉबी में जमकर हंगामा किया. सीनियर डीइइ(ओपी) के खिलाफ नारेबाजी की. महिलाओं का कहना था कि गलत तरीके से एनके गौतम का तबादला हुआ है. तबादला रद्द होने के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा. महिलाएं किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थीं. तबादला रद्द कराने की मांग पर अड़ी रहीं. सोमवार को इसको लेकर वार्ता की जाने और तब तक तबादला पर रोक लगाने के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ. महिलाओं का उग्र रूप देख कर आरपीएफ, आरपीएसएफ तथा जीआरपी के अधिकारी, जवान तथा महिला बल मौजूद था. आंदोलन के दौरान महिलाओं ने रेलवे के कंट्रोल फोन को कब्जे में ले लिया था.

मांग रहीं थीं टीएलसी मैसेज

नारेबाजी करते तीन बार बेहोश हो गयी एनके गौतम की पत्नी, बच्चे भी हैं बीमार

आंदोलन में नारेबाजी करते हुए एनके गौतम की पत्नी तीन बार बेहोश हो गयी. अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ असीम कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. लोको पायलट एनके गौतम की पत्नी ज्योति माला कुमारी तथा उनका एक बेटा थैलेसीमिया नामक बीमारी से पीड़ित है. वही दूसरा बेटे की भी तबीयत खराब है. उसका इलाज धनबाद रेल अस्पताल से चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version