Dhanbad News : गोमो के लोको पायलट एनके गौतम के तबादले से आक्रोशित लोको रनिंग कर्मचारियों की पत्नियों ने शनिवार को क्रू लॉबी में आठ घंटे हंगामा मचाया. कई रेलकर्मी घंटों क्रू लॉबी में फंसे रहे. जानकारी के अनुसार सीनियर डीइइ(ओपी) ने गोमो के लोको पायलट एनके गौतम का तबादला सीआइसी सेक्शन के शक्तिनगर कर दिया है. उससे आक्रोशित लोको पायलट, वरीय सहायक लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट की पत्नियों ने सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक क्रू लॉबी में जमकर हंगामा किया. सीनियर डीइइ(ओपी) के खिलाफ नारेबाजी की. महिलाओं का कहना था कि गलत तरीके से एनके गौतम का तबादला हुआ है. तबादला रद्द होने के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा. महिलाएं किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थीं. तबादला रद्द कराने की मांग पर अड़ी रहीं. सोमवार को इसको लेकर वार्ता की जाने और तब तक तबादला पर रोक लगाने के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ. महिलाओं का उग्र रूप देख कर आरपीएफ, आरपीएसएफ तथा जीआरपी के अधिकारी, जवान तथा महिला बल मौजूद था. आंदोलन के दौरान महिलाओं ने रेलवे के कंट्रोल फोन को कब्जे में ले लिया था.
संबंधित खबर
और खबरें